Vicky Kaushal birthday: कटरीना से पहले हरलीन से था विकी का अफेयर, इस कारण हुआ ब्रेकअप - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 16 May 2021

Vicky Kaushal birthday: कटरीना से पहले हरलीन से था विकी का अफेयर, इस कारण हुआ ब्रेकअप

बॉलिवुड ऐक्टर विकी कौशल 16 मई 2021 को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। विकी कौशल अपनी फिल्मों के अलावा अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। कहा जाता है कि विकी कौशल कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं। कटरीना से पहले विकी काफी समय तक हरलीन सेठी के साथ रिलेशनशिप में रहे थे। आइए, जानते हैं विकी की लव स्टोरी।

विकी कौशल अपनी फिल्मों के अलावा कटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप के कारण चर्चा में रहते हैं। विकी इससे पहले हरलीन सेठी के साथ रिलेशनशिप में थे। बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।


Vicky Kaushal birthday: कटरीना से पहले हरलीन से था विकी का अफेयर, इस कारण हुआ ब्रेकअप

बॉलिवुड ऐक्टर विकी कौशल 16 मई 2021 को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। विकी कौशल अपनी फिल्मों के अलावा अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। कहा जाता है कि विकी कौशल कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं। कटरीना से पहले विकी काफी समय तक हरलीन सेठी के साथ रिलेशनशिप में रहे थे। आइए, जानते हैं विकी की लव स्टोरी।



कई सालों तक साथ थे विकी-हरलीन
कई सालों तक साथ थे विकी-हरलीन

विकी कौशल और हरलीन सेठी का अफेयर कभी बहुत चर्चा में तो नहीं रहा मगर दोनों कई सालों तक साथ में थे। 2019 में विकी की सुपरहिट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज होने तक दोनों साथ में थे मगर इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।



ब्रेकअप पर बोली थीं हरलीन
ब्रेकअप पर बोली थीं हरलीन

वैसे तो हरलीन और विकी दोनों ही अपने ब्रेकअप पर बात नहीं करना चाहते मगर हरलीन ने इस पर एक बार बात की थी। एक इंटरव्यू में हरलीन ने कहा कि उन्हें इस ब्रेकअप से खास फर्क नहीं पड़ता और वह किसी स्टार की एक्स के तौर पर अपनी पहचान नहीं बनाना चाहती हैं।



विकी पर स्टारडम हो गया था हावी?
विकी पर स्टारडम हो गया था हावी?

कुछ करीबी सूत्रों की मानें तो 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के सुपरहिट होने और नैशनल अवॉर्ड मिलने के बाद विकी कौशल पर स्टारडम हावी हो गया था। इसके बाद विकी हरलीन को उतना टाइम नहीं दे पा रहे थे जितना वह चाहती थीं।



कोशिशें हो गईं बेकार?
कोशिशें हो गईं बेकार?

कहा जाता है कि एक बार दूरी आने के बाद विकी और हरलीन दोनों ने एक-दूसरे के साथ रिलेशन में बने रहने की काफी कोशिशें की थीं मगर हरलीन ने खुद ही विकी से दूरी बनाना बेहतर समझा।



कई ऐड फिल्म और वेब सीरीज में कर चुकी हैं काम
कई ऐड फिल्म और वेब सीरीज में कर चुकी हैं काम

हरलीन सेठी ने कई विज्ञापनों में काम किया है। खासतौर पर वेब सीरीज 'ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल' से हरलीन को पहचान मिली। इस सीरीज में हरलीन के साथ लीड रोल में विक्रांत मैसी थे और सीरीज को काफी पसंद किया गया था।



बॉलिवुड पार्टी में हुई विकी-कटरीना की मुलाकात
बॉलिवुड पार्टी में हुई विकी-कटरीना की मुलाकात

कहा जाता है कि जब कटरीना का रणबीर से और विकी का हरलीन से ब्रेकअप हो चुका था तब इनकी मुलाकात कई बॉलिवुड पार्टीज में हुई। हालांकि दोनों एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे थे मगर इनके अफेयर की चर्चाएं मीडिया में उड़ने लगीं।



धीरे-धीरे नजदीक आ गए कटरीना और विकी
धीरे-धीरे नजदीक आ गए कटरीना और विकी

जब कटरीना और विकी के अफेयर की खबरें उड़ने लगीं तो दोनों अपने आप एक-दूसरे के नजदीक आने लगे। बाद में कई मौकों पर विकी और कटरीना को साथ देखा जाने लगा। हालांकि अभी भी दोनों अपनी रिलेशनशिप पर बात करने से बचते हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3y8Vip3
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages