'इंडियन आइडल 12' () के फिनाले के शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं और फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। टॉप-6 में पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan), अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal), सायली कांबले (Sayli Kamble), मोहम्मद दानिश (Mohammad Danish), शनमुखप्रिया (Shanmukhapriya) और निहाल तारो (Nihal Tauro) हैं। ट्रॉफी के लिए इन 6 फाइनलिस्ट के बीच कांटे की टक्कर है। इनमें से किसी एक को चुनना जजों के लिए बड़ी चुनौती होगी। इसी बीच एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे देखकर लोग कह रहे हैं कि अरुणिता ही 'इंडियन आइडल 12' () की 100 पर्सेंट विनर बनेंगी। यह वीडियो दरअसल सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' () का, जिसमें अरुणिता कांजीलाल ने हिस्सा लिया था। इस रियलिटी शो को तब सिंगर शान (Shaan) और मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) जज कर रहे थे। वीडियो में अरुणिता कांजीलाल ने 'तू जहां जहां चलेगा' गाना गाया। इस वीडियो को देख फैन्स एक्साइटेड हो गए हैं और अरुणिता की आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फैन्स का मानना है कि अरुणिता ही 'इंडियन आइडल 12' जीतेंगी। पढ़ें: बता दें कि अरुणिता ने 8 साल की उम्र से म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने 10 साल की उम्र में ज़ी बांग्ला के सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' (Sa Re Ga Ma Pa Little Champs) 2013 में हिस्सा लिया था। वह उस शो की विनर भी रही थीं। अरुणिता सिंगर शान के साथ कई इंटरनैशनल शोज भी कर चुकी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2UjYjUr
via IFTTT
No comments:
Post a Comment