Independence Day: नए जमाने के बॉलिवुड सिंगर्स को पसंद हैं ये पुराने देशभक्ति के सुपरहिट गाने - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday 14 August 2021

Independence Day: नए जमाने के बॉलिवुड सिंगर्स को पसंद हैं ये पुराने देशभक्ति के सुपरहिट गाने

बॉलिवुड में ऐसे कई देशभक्ति ट्रैक बने हैं जिससे सुनने के बाद हमारा दिल खुशी से झूम उठता है। 'मां तुझे सलाम' और 'भारत हमको जान से प्यारा है' से लेकर 'तेरी मिट्टी' और 'ऐ वतन तक' इन गीतों में अपनेपन और गौरव की झलक मिलती है। यह सब गानों की धुनें हमारे दिमाग पर गहरा प्रभाव डालती है। आज पूरा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th ) मना रहा है। इस खास मौके पर आपको बताएंगे ऐसे देशभक्ति गाने जो नए जमाने के सिंगर्स गुरु रंधावा (), जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal), सहित दूसरे बॉलिवुड सिंगर्स को बहुत ज्यादा पसंद है। देश के 75वां स्वतंत्रता दिवस पर गुरु रंधावा ने कहा, 'मुझे आज भी 'मेरे देश की धरती' और 'ये देश है वीर जवानों का' देशभक्ति गाना बहुत ज्यादा पसंद है। गुरु रंधावा गुरु रंधावा कहते हैं,'जब मैं 'मेरे देश की धरती' और 'ये देश है वीर जवानों का' जैसे गाने सुनता हूं, तो यह मेरे अंदर देशभक्ति की गहरी भावना को जगाता है। ये सभी गाने देश की समृद्धि के बारे में बात करते हैं।' गुरु अपने चार्टबस्टर सॉन्ग 'सूट सूट', 'हाई रेटेड गबरू' और 'लगदी लाहौर दी' के लिए जाने जाते हैं। पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा कहते हैं,'मुझे बहुत गर्व है कि मैं भारत में पैदा हुआ हूं। जहां इतनी व्यापक सांस्कृतिक में विविधता है। साथ ही हमारा संगीत बहुमुखी प्रतिभा को भी दर्शाता है जैसे पंजाबी, राजस्थानी, साउथ इंडियन, लोक संगीत, बॉलिवुड म्यूजिक तक।' शिल्पा राव सिंगर शिल्पा राव कहती हैं,' 'सरफरोशी की तमन्ना' और 'वंदे मातरम' मेरी पसंदीदा गानों में से एक है।' शिल्पा राव, जिन्होंने घुंघरू, इत्तेफाक, बुल्लेया सहित कई सुपरहिट गानो के लिए जानी जाती हैं। जोनिता गांधी जोनिता गांधी कहती हैं, 'ऐ मेरे प्यारे वतन' मेरे दिल के बेहद करीब है। जब आप विदेश में पैदा होते हैं और वहीं पर पले-बढ़े होते हैं, तो देश की हर चीज आपको कुछ खास ही लगती है। जोनिता गांधी, जो 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'गिलेरियान' और 'द ब्रेकअप' सॉन्ग जैसे ट्रैक के लिए जानी जाती हैं। जोनिता बताती हैं अगर उनका पसंदीदा देशभक्ति गीत पूछा जाए तो वह कहेंगी 'ऐ मेरे प्यारे वतन' है। यह गाना मेरे दिल के बेहद करीब है क्योंकि यह गाना मेरे पिताजी को बहुत पसंद है। पायल देव सिंगर पायल देव कहती हैं, 'ऐ मेरे वतन के लोगों' और 'ऐ मेरे प्यारे वतन' की धुन दिल को छू लेने वाली है। 'गेंदा फूल' के लिए जानी जाने वाली प्लेबैक सिंगर पायल देव कहती हैं,'ऐसे कई गाने हैं जो मुझे पसंद हैं, लेकिन जब देशभक्ति गीतों की बात आती है, तो 'ऐ मेरे वतन के लोगों' और 'ऐ मेरे प्यारे वतन' मुझे बहुत ज्यादा हैं। जुबिन नौटियाल जुबिन नौटियाल कहते हैं,'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाना सुनकर आज भी लोगों के आंखों में आंसू आ जाते हैं। 'अख लड़ जावे', 'किन्ना सोना' और 'फिर मुलाकात' जैसे गानों के लिए जाने जाने वाले जुबिन नौटियाल कहते हैं,'लता मंगेशकर का गाया हुआ गाना 'ऐ मेरे वतन के लोगों' ने इतिहास रच दिया है। यह गाना सुनने के बाद आंखों से आंसू छलक जाते हैं। निकिता सिंगर निकिता कहती हैं,' 'ऐ मेरे वतन के लोगों' और 'मेरा रंग दे बसंती चोला' मुझे सबसे ज्यादा पसंद हैं। जब भी मैं अपनी आजादी के बारे में सोचती हूं, तो मुझे उस पीढ़ी के लोगों की गहरी भावनात्मक कहानियां याद आती हैं, जिनमें मेरे अपने दादा दादी की कहानियां भी शामिल हैं-लड़ते रहने का जुनून, संकल्प और साथ ही दुख भी।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xOAuBQ
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages