इन दिनों ऐक्टर करण मेहरा () बहुत ही मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं और दिन-रात बेटे काविश (Kavish) की याद में तड़प रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटे का एक वीडियो शेयर किया है और बताया कि पिछले 75 दिनों से उन्होंने उसकी शक्ल तक नहीं देखी है। इस वीडियो को देख करण मेहरा के फैन्स भी दुखी हो गए हैं और ऐक्टर को हिम्मत रखने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि कुछ हफ्ते पहले करण मेहरा की वाइफ और ऐक्ट्रेस निशा रावल () ने उन पर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद करण मेहरा को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। हालांकि कुछ घंटों बाद ही करण मेहरा को छोड़ दिया गया था। इसके बाद करण मेहरा और निशा रावल ने एक-दूसरे पर बेहद गंभीर आरोप लगाए और बात बेटे काविश की कस्टडी तक जा पहुंची। इसके बाद से निशा रावल बेटे काविश को अपने साथ लेकर चली गईं। चल रहा तलाक और कस्टडी का केस निशा और करण मेहरा का तलाक के केस के साथ-साथ बेटे की कस्टडी का भी केस चल रहा है। करण मेहरा तड़प रहे हैं कि उन्हें उनके बेटे से दूर रखा जा रहा है और पिछले 75 दिनों से वह उसकी शक्ल तक नहीं देख पाए हैं। पढ़ें: बेटे के बर्थडे पर नहीं किया इन्वाइट जून 2021 में निशा रावल ने बेटे काविश का बर्थडे भी अपने दोस्तों के साथ मनाया था और उसमें उन्होंने करण मेहरा को इन्वाइट तक नहीं किया था। तब करण मेहरा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बेटे को बर्थडे विश किया था। पढ़ें: एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप बता दें कि इसी साल जून में निशा रावल ने करण मेहरा पर मारपीट और एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। एक इंटरव्यू में करण मेहरा ने दावा किया था कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में काफी वक्त से परेशानियां चल रही थीं। दोनों ने आपसी मतभेदों को सुलझाने की काफी कोशिश की थी। लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। जहां निशा ने करण मेहरा पर मारपीट करने का आरोप लगाया था, वहीं करण मेहरा ने दावा किया कि निशा ने भाई के साथ मिलकर उन्हें थप्पड़ मारा, छाती पर वार किया और मुंह पर थूका भी। उनके मुताबिक, निशा रावल ने उनके परिवारवालों को भी गालियां दी थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iIBenD
via IFTTT
No comments:
Post a Comment