बॉलिवुड के गलियारों में आखिरकार 19 अगस्त, 2021 को खुशी की लहर है। ऐसा इसलिए कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद अब पहली बार सिनेमाघरों में एक बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) रिलीज गई है। करीब 5 महीनों से सूनी पड़ी बॉक्स ऑफिस की खिड़कियों पर गुरुवार सुबह से ही दर्शक पहुंचने लगे हैं। अक्षय कुमार (), वाणी कपूर (), लारा दत्ता () और हुमा कुरैशी () की इस ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म को लेकर बाजार पहले से गर्म है। लेकिन एक सच यह भी है कि अभी देशभर में मौजूद सभी सिनेमाघर नहीं खुले हैं। जो खुले हैं उनमें भी 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी ही रखी गई है, ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि 'बेल बॉटम' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई (Bell Bottom Day 1 Box Office) कर लेगी? महाराष्ट्र में बंद हैं सिनेमाघरमौजूदा दौर में अभी भी कई फिल्में ओटीटी पर ही रिलीज हो रही हैं। हाल ही अजय देवगन की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' भी ओटीटी पर ही रिलीज हुई है। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक सिनेमाघरों को फिर से खोलने के निर्देश नहीं दिए हैं। हिंदी फिल्मों का सबसे बड़ा बाजार उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्य प्रदेश है। ऐसे में 'बेल बॉटम' को नुकसान उठाना पड़ सकता है। लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत अच्छी हुई है। लिहाजा, अच्छे कलेक्शन की भी उम्मीद है। मूवी रिव्यू: चार दिनों का लंबा फर्स्ट वीकेंड'बेल बॉटम' गुरुवार को रिलीज हुई है। ऐसे में इसे चार दिनों का पहला वीकेंड मिलने वाला है। फिल्म के रिव्यूज आ गए हैं और इसकी तारीफ हो रही है। ऐसे में दर्शक सिनेमाघर की तरह बढ़ेंगे जरूर। लेकिन यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि अभी भी बहुत से दर्शक कोरोना के खतरे को समझते हुए घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। इसका खामियाजा भी 'बेल बॉटम' को भुगतना पड़ सकता है। एडवांस बुकिंग से हुई है 17 लाख की कमाई हालांकि, 'बेल बॉटम' के लिए कुछ अच्छी खबरें भी हैं। फिल्म को मेकर्स ने खूब जमकर प्रमोट किया है। इसका असर यह हुआ कि रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत अच्छी हुई है। 'बॉक्स ऑफिस इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे के लिए 8250 टिकट्स की एडवांस बुकिंग हुई है, जो 17 लाख रुपये के करीब है। इसके अलावा वीकेंड के लिए 11,500 टिकट्स की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिससे 24 लाख रुपये की कमाई हो चुकी है। 'रूही' और 'मुंबई सागा' का यह था हालयहां एक और बात गौर करने वाली है। पहले लॉकडाउन के बाद जब सिनेमाघर खुले थे, तब 'मुंबई सागा' और 'रूही' जैसी बड़ी फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुई थीं। सिनेमाघरों को तब भी 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ खोला गया था। तब महाराष्ट्र में भी सिनेमाघर खुले थे। 'रूही' ने तब ओपनिंग डे पर 3.06 करोड़ रुपये की कमाई की थी और 'मुंबई सागा' ने 1.49 करोड़ की। पहले दिन 5-7 करोड़ कमा सकती है 'बेल बॉटम''बेल बॉटम' 800 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। एडवांस बुकिंग, सिनेमाघरों की संख्या, कोरोना का डर और 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी को देखते हुए आंकलन यही है कि 'बेल बॉटम' पहले दिन 5-7 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। हालांकि, यह भी तय है कि वीकेंड आते-आते फिल्म की कमाई बढ़ेगी और यह एक दिन में 10 करोड़ के मार्क को भी छू सकती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3k3KFxv
via IFTTT
No comments:
Post a Comment