Bigg Boss OTT House Photos: 'बिग बॉस' के नए घर में बड़ा ट्विस्ट, सुर्खियों में रहेगी यह दीवार - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 8 August 2021

Bigg Boss OTT House Photos: 'बिग बॉस' के नए घर में बड़ा ट्विस्ट, सुर्खियों में रहेगी यह दीवार

'बिग बॉस ओवर द टॉप' (Bigg Boss Over The Top) यानी 'बिग बॉस ओटीटी' अपने धमाकेदार लॉन्च के लिए एकदम तैयार है। करण जौहर (Karan Johar) द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह सीजन 8 अगस्त से वूट ऐप पर प्रीमियर है। ग्रैंड लॉन्च रात 8 (Bigg Boss OTT Premiere on Voot) बजे से स्ट्रीम किया जाएगा। 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT contestants) में हिस्सा लेने वाले कुछ सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के नामों से पर्दा उठ चुका है तो वहीं कुछ को लास्ट मिनट रिवील किया जाएगा।

'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) 8 अगस्त को प्रीमियर हो रहा है। इस बार शो के साथ-साथ घर में भी खूब सारे बदलाव (Bigg Boss OTT house inside photos) और ट्विस्ट हैं। बिग बॉस के घर में इस बार 2 चीजें ऐसी हैं, जो होश उड़ा देंगी। क्या हैं वो, यहां जानें और देखें तस्वीरें: (Pics: Etimes/Voot)


Bigg Boss OTT House Photos: 'बिग बॉस' के नए घर में बड़ा ट्विस्ट, सुर्खियों में रहेगी यह दीवार

'बिग बॉस ओवर द टॉप' (Bigg Boss Over The Top) यानी 'बिग बॉस ओटीटी' अपने धमाकेदार लॉन्च के लिए एकदम तैयार है। करण जौहर (Karan Johar) द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह सीजन 8 अगस्त से वूट ऐप पर प्रीमियर है। ग्रैंड लॉन्च रात 8 (Bigg Boss OTT Premiere on Voot) बजे से स्ट्रीम किया जाएगा। 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT contestants) में हिस्सा लेने वाले कुछ सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के नामों से पर्दा उठ चुका है तो वहीं कुछ को लास्ट मिनट रिवील किया जाएगा।



पलट गई घर की काया
पलट गई घर की काया

इसी बीच 'बिग बॉस ओटीटी' के घर के अंदर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। 'बिग बॉस ओटीटी' में इस बार कई बदलाव हैं और उन्हीं बदलावों को ध्यान में रखते हुए घर की थीम और कंटेस्टेंट्स के रहने की जगह भी तय की गई है। इस बार 15वें सीजन में 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के घर की पूरी काया ही पलट दी गई है, जिसका क्रेडिट जाता है डायरेक्टर और 'बिग बॉस' के घर के डिजाइनर ओमंग कुमार (Omung Kumar) को।



ओमंग कुमार ने किया डिजाइन
ओमंग कुमार ने किया डिजाइन

इस बार 'बिग बॉस' (Bigg Boss OTT theme) नए घर को कार्निवल और बोहेमियन थीम दी गई है। कंटेस्टेंट्स 6 हफ्तों तक बिग बॉस के घर में इस थीम का लुत्फ उठाएंगे। हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में ओमंग कुमार ने बताया कि उनसे कहा गया था कि इस बार का सीजन 24x7 देखा जाएगा तो इसलिए उन्होंने इसे जिप्सी कैंप थीम देने का प्लान बनाया। वह बोले, 'जब हम कैंप के लिए जाते हैं तो हम उस वक्त वहां क्या देखते हैं और किस तरह रहते हैं। उसी को ध्यान में रखकर घर बनाया गया है।'



कंटेस्टेंट्स को मिलेंगे बंक बेड
कंटेस्टेंट्स को मिलेंगे बंक बेड

ओमंग कुमार ने बताया कि इस बार कंटेस्टेंट्स बंक बैड्स पर सोएंगे। पूरे घर को कलरफुल बनाया गया है और एक कार्निवल जैसा लुक दिया गया है। ओमंग कुमार ने बताया कि कार्निवल में बहुत सारी लाइटें, बल्ब और टैरो कार्ड रीडर होता है। इसलिए इस बार घर में खूब सारी लाइटें, रिबन और टसल्स का इस्तेमाल किया गया है।



सुर्खियों में रहेगी यह दीवार
सुर्खियों में रहेगी यह दीवार

ओमंग कुमार ने बताया कि लिविंग रूम की छत एक टैंट जैसी बनाई गई है, जिसमें ढेर सारी लाइटें लगाई गई हैं। घर की एक दीवार पर लाल पेंट किया गया है और उस पर राशि चिह्न बनाए गए हैं। सारे कंटेस्टेंट्स के बीच यह दीवार चर्चा का विषय रहेगी और वो अपनी-अपनी राशियों के बारे में बातें करते दिखेंगे।



​इस कोने से सब पर रहेगी नजर
​इस कोने से सब पर रहेगी नजर

लिविंग रूम के बारे में ओमंग कुमार ने बताया कि वहां सेंटर में एक बड़ी सी आंख होगी, जहां से करण जौहर घर के अंदर का सारा नजारा देख सकेंगे। वह देख सकेंगे कि कौन कंटेस्टेंट क्या कर रहा है। इसी लिविंग रूम में करण जौहर सारे कंटेस्टेंट्स से टीवी के जरिए बात करेंगे।

ओमंग कुमार ने आगे कहा, 'हमने सेंटर में पैच वर्क से एक पर्दा बनाया है। लिविंग रूम में सेंटर में एक बड़ी सी आंख है, जहां से करण जौहर सारे कंटेस्टेंट्स पर नजर रखेंगे।



यूं बनाए पर्दे और किचन
यूं बनाए पर्दे और किचन

घर के पर्दों को कपड़ों के टुकड़ों को एक साथ सिलकर बनाया गया है ताकि बोहेमियन लुक दिया जा सके। वहीं लिविंग रूम में पहली बार स्लाइडिंग डोर्स का बनाए गए हैं। इन्हें पूरी तरह खोला जा सकता है, जहां से खूबसूरत गार्डन एरिया दिखता है।इसके अलावा बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बैठने के लिए अलग-अलग जगहें बनाई गई हैं। किचन को क्रेट्स से बनाया गया है और उसे इस बार रॉ लुक दिया गया है।



गार्डन एरिया में डाइनिंग, पूल पर ड्रीम कैचर
गार्डन एरिया में डाइनिंग, पूल पर ड्रीम कैचर

वहीं गार्डन एरिया में इस बार डाइनिंग टेबल लगाया गया है। इस बार डाइनिंग टेबल लिविंग रूम में नहीं है।वहीं पूल एरिया में राइस लैंप लगाए गए हैं ताकि उसे एक पिकनिक स्पॉट लुक दिया जा सके। 10 फीट का एक ड्रीम कैचर बिग बॉस के घर की एंट्री पर लगाया गया है और छोटे-छोटे ड्रीम कैचर पूल के आस-पास लगाए गए हैं जो पानी में रिफ्लेक्ट भी करते हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jxJN42
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages