Bigg Boss OTT Timing: जानिए कितने बजे, कहां और कैसे देख सकते हैं Bigg Boss OTT Premiere - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 8 August 2021

Bigg Boss OTT Timing: जानिए कितने बजे, कहां और कैसे देख सकते हैं Bigg Boss OTT Premiere

देश का सबसे बड़ा और सबसे टीवी विवादित रियलिटी 'बिग बॉस' अपने नए अवतार में रविवार, 8 अगस्‍त से 'वूट ऐप' (Bigg Boss on Voot) पर शुरू हो रहा है। यह पहला मौका है, जब टीवी से पहले 'बिग बॉस' ओटीटी ऐप पर शुरू हो रहा है। Bigg Boss OTT को सलमान खान की जगह करण जौहर होस्‍ट (Karan Johar) करने वाले हैं। शो के कई प्रोमोज सामने आ गए हैं। 'बिग बॉस' के नए घर की झलक () भी देखने को मिल गई है। नेहा भसीन से लेकर अक्षरा सिंह, करण नाथ से लेकर राकेश बापट जैसे कंटेस्‍टेंट्स के नाम भी सामने आ गए हैं। लेकिन एक सवाल हर 'बिग बॉस' फैन्‍स के मन में है कि आख‍िर Bigg Boss OTT के प्रीमियर एपिसोड को कब, कैसे और कितने बजे (Bigg Boss Timing) देख सकते हैं। आपकी इस उलझन का हल हम आपको बता रहे हैं। यह और ऐसे ही सारे सवालों के जवाब यहां हैं।
  1. 'बिग बॉस ओटीटी' कब शुरू हो रहा है?'बिग बॉस ओटीटी' की शुरुआत रविवार, 8 अगस्‍त 2021 से हो रही है। यह शो 6 हफ्ते तक ओटीटी पर चलेगा, जिसके बाद टीवी पर Bigg Boss 15 शुरू होगा।
  2. 'बिग बॉस ओटीटी' को लाइव कब और कहां () देख सकते हैं?'बिग बॉस ओटीटी' को वूट ऐप (Voot App) पर एक्‍सक्‍लूसिव देखा जा सकता है। शो का प्रीमियर एपिसोड यानी पहला एपिसोड 8 अगस्‍त को रात 8 बजे शुरू होगा।
  3. 'बिग बॉस ओटीटी' की टाइमिंग () क्‍या है?'बिग बॉस ओटीटी' हर रविवार को वूट ऐप पर 8 बजे ही टेलिकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा सोमवार से शनिवार तक यह शो शाम के 7 बजे से 8 बजे तक प्रसारित होगा।
  4. 'बिग बॉस ओटीटी' को 24 घंटे कैसे देख सकते हैं?यदि आप 'बिग बॉस ओटीटी' को 24 घंटे देखना (Bigg Boss OTT 24x7 Feed) चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको वूट ऐप इंस्‍टॉल करना होगा। इस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर बिग बॉस ओटीटी का 24x7 फीड देखा जा सकता है। जबकि हर दिन शाम 7 बजे से 8 बजे तक एक रेकॉर्डेड स्‍पेशल एपिसोड देखने का मौका मिलेगा।
  5. 'बिग बॉस ओटीटी' देखने के लिए क्‍या करना होगा?'बिग बॉस ओटीटी' देखने के लिए आपको अपने मोबाइल या स्‍मार्ट टीवी पर वूट ऐप इंस्‍टॉल (How To Install Voot App) करना होगा। यह एक्‍सक्‍लूसिव कॉन्‍टेंट है, इसलिए आपको इसके लिए सब्‍सक्रिप्‍शन (Voot App Subscription) भी लेना होगा। ऐप का प्रीमियम सब्‍सक्रिप्‍शन लेने के लिए आपको 299 रुपये खर्च करने होंगे। इसके लिए आपको 1 साल का सब्‍सक्रिप्‍शन मिलेगा।
  6. 'बिग बॉस ओटीटी' टीवी पर कब आएगा?'बिग बॉस ओटीटी' छह हफ्तों तक ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर ही एक्‍सक्‍लूसिव टेलीकास्‍ट होगा। छह हफ्तों बाद टीवी पर Bigg Boss 15 शुरू होगा। तब इस शो को सलमान खान होस्‍ट करेंगे। (Bigg Boss OTT on TV)
  7. बिग बॉस ओटीटी में कौन-कौन से कंटेस्‍टेंट्स हिस्‍सा ले रहे हैं?'बिग बॉस ओटीटी' में (Bigg Boss OTT Final Contestants) नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, रिद्ध‍िमा पंडित, करण नाथ, दिव्‍या अग्रवाल, प्रतीक सेहजपाल, राकेश बापट, उर्फी जावेद, अक्षरा सिंह, जीशान खान, नेहा मलिक, मिलिंद गाबा और पवित्रा लक्ष्‍मी हिस्‍सा ले रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CpBoIp
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages