'बिग बॉस ओटीटी' () आए दिन धमाकेदार होता जा रहा है। पहले ही हफ्ते में 5 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए, जिनमें से एक नाम उर्फी जावेद (Urfi Javed) का भी था। सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने एक टास्क दिया, जिसके तहत उन्हें बारी-बारी से 45 मिनट तक एंटरटेन करना था। जो भी उस टास्क में जीतेगा, वह बेघर होने से बच जाएगा। इस टास्क में उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा कर दिया कि घरवालों के साथ-साथ दर्शकों के भी होश उड़ गए और वो उर्फी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल उर्फी जावेद सिंगल कंटेस्टेंट थीं जो नॉमिनेट थीं। उनके अलावा दो जोड़ियां नॉमिनेट थीं, जिनमें शमिता शेट्टी-राकेश बापट (Shamita Shetty-Raqesh Bapat) और निशांत भट्ट-मूस जट्टाना (Nishant Bhatt-Moose Jattana) शामिल थीं। पढ़ें: उर्फी जावेद ने अपने टास्क के लिए कूड़े वाली पॉलीथीन से अपनी ड्रेस बनाई और उसे पहनकर पूरे घर में घूमने लगीं। उर्फी जावेद की इस 'ओवर द टॉप' परफॉर्मेंस को देख हर कोई हैरान था। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग उर्फी जावेद को 'टैलंटेड', 'ओवर द टॉप' और 'पटाखा' बता रहे हैं। पढ़ें: वहीं बताया जा रहा है कि जनता की वोटिंग के आधार पर नॉमिनेटेड जोड़ी यानी निशांत भट्ट और मूस जट्टाना सुरक्षित हो गए। दर्शकों को उनका ऐक्ट ज्यादा एंटरटेनिंग रहा। देखना यह होगा कि उर्फी जावेद और शमिता शेट्टी-राकेश बापट में से सबसे कम वोट किसे मिले हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jP2Kz2
via IFTTT
No comments:
Post a Comment