ऐक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई (Suchitra Pillai) ने शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के रिऐक्शन का खुलासा किया है जब उनके बेटे और ऐक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को फिल्म 'दिल चाहता है' में थप्पड़ पड़ा था। 2001 में आई इस फिल्म में सुचित्रा ने प्रिया यानी सैफ की ऑन-स्क्रीन गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था। फिल्म के शुरुआत र्पोशन्स में सुचित्रा लड़ाई के बाद सैफ को थप्पड़ लगाती हैं। ऐक्ट्रेस ने स्पॉटबॉय डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि फिल्म की रिलीज के बाद जब वह शर्मिला टैगोर से मिलीं तो उन्होंने खुद को उस महिला के रूप इंट्रोड्यूस किया जिसने उनके बेटे को मारा था। सैफ ने किया प्रोत्साहित सुचित्रा याद करते हुए बताती हैं, 'मैंने कहा मैम, मुझे उम्मीद है कि आपको याद होगा कि मैं सुचित्रा हूं जिसने 'दिल चाहता है' में सैफ को थप्पड़ जड़ा था। इस पर उन्होंने कहा, 'हां, मुझे आशा है कि यह काफी तगड़ा रहा होगा।' इसके बाद हम दोनों जोर से हंसे।' सुचित्रा ने आगे बताया, 'सैफ ने सीन के दौरान मुझे प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अरे तुम ऐक्टर हो, आगे बढ़ो और मारो।' सैफ के साथ काम की बात सुन गिरीं सुचित्रा इससे पहले सुचित्रा ने पब्लिकेशन को बताया था कि वह शॉक हो गई थीं जब पता चला कि फिल्म में उन्हें सैफ के ऑपोजिट कास्ट किया जा रहा है। ऐक्ट्रेस ने बताया था, 'मैं फरहान के ऑफिस गई और हम स्क्रिप्ट पर बात कर रहे थे। फिर फरहान ने कहा, 'ओह, बाइ द वे, सैफ से मिलिए, यह आपके को-स्टार हैं।' मैं सच में वहां गिर पड़ी। मैं आश्चर्य में थीं क्योंकि सैफ उस वक्त सभी हिट फिल्मों में काम कर रहे थे और मुझे उनके ऑपोजिट कास्ट किया गया था।' फरहान जो लिखते हैं, बेहतरीन होता है सुचित्रा के मुताबिक, 'मेरा ऑडिशन नहीं हुआ बल्कि फरहान ने स्पॉट पर ही सीन को ऐक्ट करने के लिए कहा। सैफ और मुझसे ऑफिस में jog के लिए कहा गया और फिल्म में वही सीन है। फरहान हमेशा फनी रहे और तभी मुझे उन पर पूरा भरोसा था कि मुझे क्यों रोल दिया। मुझे मालूम था कि फरहान जो भी लिखते हैं, वह बेहतरीन होता है। यही वजह है कि छोटा सा रोल भी आज याद किया जाता है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sjPJ4t
via IFTTT
No comments:
Post a Comment