बॉलिवुड स्टार () की आने वाली फिल्म '' () का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फाइनली यह फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हालांकि महाराष्ट्र में अभी भी सिनेमाघरों को खोले जाने की इजाजत नहीं मिली है। फिर भी भारत के बाकी के बड़े शहरों में कुछ बाध्यताओं के साथ सिनेमाघर खोले जाने की इजाजत मिल गई है। एक न्यूज रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू और अहमदाबाद जैसे शहरों में इस फिल्म की अडवांस बुकिंग फुल हो चुकी हैं। अभी ज्यादातर शहरों में सिनेमाघरों को केवल 50 पर्सेंट क्षमता के साथ खोले जाने की इजाजत मिली है। ऐसे में फिल्म को रिलीज करने में घाटा होने का भी रिस्क है। इस बारे में अक्षय कुमार ने कहा, 'सभी पर काफी दबाव है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि सब ठीक होगा। हालांकि एक यह एक चैलेंज एक रिस्क है लेकिन अगर आपने जिंदगी में रिस्क नहीं ली तो आपने क्या किया? इसलिए हमने इसे रिलीज करने का फैसला किया है।' महाराष्ट्र में अभी भी सिनेमाघरों के बंद रहने पर अक्षय ने कहा, 'यह एक जुआ है और किसी न किसी को इसे खेलना होगा। हमने आगे बढ़कर कदम उठाया है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम इसमें सफल होंगे।' बता दें कि अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' में , और मुख्य किरदारों में हैं। यह फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित बताई जा रही है और इसका ट्रेलर पहले ही काफी पसंद किया गया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2W3pO4Q
via IFTTT
No comments:
Post a Comment