सलमान खान () और कटरीना कैफ () 18 अगस्त को जासूसी थ्रिलर '' (Tiger 3) के इंटरनैशनल शेड्यूल की शूटिंग के लिए रूस जा रहे हैं, जिसे पहले महामारी के कारण रोक दिया गया था। 45 दिनों का कठिन कार्यक्रम ऐक्शन सीन्स से भरा हुआ है और ऑस्ट्रिया और तुर्की सहित कम से कम 5 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में शूटिंग करेंगे। महामारी को देखते हुए, वाईआरएफ के मालिक आदित्य चोपड़ा एक जंबो चार्टर के माध्यम से कलाकारों और चालक दल को भेज रहे हैं। एक सूत्र ने कहा कि यशराज सलमान खान, कटरीना कैफ, डायरेक्टर मनीष शर्मा, पूरी कास्ट और क्रू सहित सभी के लिए इस इंटरनैशनल शेड्यूल के लिए जेट किराए पर ले रहा है, जो टीम को कुछ शानदार शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने में मदद करेगा। सूत्र ने बताया कि टीम टाइगर 18 अगस्त, 2021 को रवाना होगी। सूत्र ने कहा कि मनीष शर्मा के नेतृत्व में निर्देशन टीम ने इस शेड्यूल के लिए महीनों तक तैयारी की है और आदित्य चोपड़ा ने स्पष्ट कहा हैं कि शूटिंग सुचारू रूप से होनी चाहिए। सूत्र के अनुसार, सलमान खान और कटरीना कैफ पहले रूस में उतरेंगे और फिर तुर्की और ऑस्ट्रिया जैसे कई शूटिंग स्थलों पर जाएंगे। यह बताया गया कि आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा महामारी के बावजूद फिल्म के पैमाने पर समझौता नहीं करना चाहते थे और उन्होंने 'टाइगर 3' को एक शानदार नाटकीय अनुभव बनाने की योजना बनाई है। इस प्रकार, यह शेड्यूल फिल्म के द्दश्य में बहुत कुछ जोड़ देगा और पहले कभी न देखे गए ऐक्शन सीन्स को फिल्माया जाएगा। कटरीना कैफ के साथ सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' स्पाई थ्रिलर फ्रैंचाइजी का तीसरा भाग है। कबीर खान द्वारा डायरेक्ट पहली किस्त 'एक था टाइगर'’ 2012 में रिलीज हुई थी। दूसरी 'टाइगर जिंदा है' 2017 में रिलीज हुई थी और इसका डायरेक्शन अली अब्बास जाफर ने किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XwS54O
via IFTTT
No comments:
Post a Comment