लारा दत्ता (Lara Dutta) ने 18 साल पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'अंदाज' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। वह ऐक्टर की तारीफ करते नहीं थकती हैं। वह 'खिलाड़ी' स्टार को अपना 'फॉरएवर हीरो' मानती हैं। लारा ने कहा, 'मैं हमेशा से मानती हूं कि अक्षय मेरे दोस्त, फिलॉसफर और गाइड हैं। वह ना सिर्फ मेरे पहले हीरो हैं बल्कि सचमुच मेरे हमेशा के लिए हीरो हैं।' ऐक्ट्रेस ने आगे बताया कि वह अक्षय ही थे जिन्होंने अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। अक्षय कुमार को है भरोसा लारा के मुताबिक, 'जिस तरह का अक्षय को मुझ पर भरोसा है, वह अद्भुत है। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में मुझे रोल्स ऑफर किए जहां हमने साथ में काम किया। इन रोल्स ने मुझे चैलेंज किया। किसी के भी देखने से पहले अक्षय ने यह पोटेंशल देखा कि मैं इंदिरा गांधी का किरदार निभा सकती हूं।' अक्षय हैं सबसे बड़े सपॉर्टर लारा कहती हैं, 'अक्षय लगातार मुझे पुश करते रहते हैं। वह तब से ऐसा कर रहे हैं जब हमने साथ में हमारी पहली फिल्म की थी। वह हमेशा मुझे काम की भूख और खुद को चैलेंज करने के लिए प्रोत्साहित करते रहे। वह मेरे सबसे बड़े सपॉर्टर हैं।' 'बेल बॉटम' में नजर आएंगे ये ऐक्टर्स बात करें 'बेल बॉटम' की तो यह 19 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस थ्रिलर फिल्म में अक्षय और लारा के अलावा वाणी कपूर और हुमा कुरैशी जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3g1qCyE
via IFTTT
No comments:
Post a Comment