Independence Day पर आलिया भट्ट ने शेयर कीं तस्‍वीरें, कॉमेंट सेक्‍शन में फैंस के दिल डूबे - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday 15 August 2021

Independence Day पर आलिया भट्ट ने शेयर कीं तस्‍वीरें, कॉमेंट सेक्‍शन में फैंस के दिल डूबे

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने कई प्रॉजेक्‍ट्स की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर रविवार को स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी कुछ स्‍टनिंग तस्‍वीरें शेयर कीं। इसक साथ उन्‍होंने एक नोट लिखा जो बड़े ही काम का है। फोटोज में आलिया क्‍लासी टॉप और फ्रंट शॉर्ट्स में bralette पहने नजर आ रही हैं। नो-मेकअप लुक में भी वह काफी गॉरजस दिख रही हैं। मैचिंग इयररिंग्‍स के साथ ऐक्‍ट्रेस का लुक और भी स्‍टाइलिश लग रहा है। लोगों के आए ऐसे रिऐक्‍शन्‍स पिक्‍चर्स के साथ ऐक्‍ट्रेस ने कैप्‍शन दिया, 'आप खुद बनकर दुनिया को बदलते हैं.... YOKO ONO' पोस्‍ट शेयर करते ही फैंस और सिलेब्‍स के कॉमेंट्स आने लगे। साउथ की मशहूर ऐक्‍ट्रेस सामंथा अक्किनेनी इस पर दिल वाला इमोजी पोस्‍ट किया। इसके अलावा तमाम लोगों ने तस्‍वीरों पर लव रिऐक्‍ट किया। इन फिल्‍मों में दिखेंगी आलिया वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया ने हाल ही में अपनी रोड ट्रिप फिल्‍म 'जी ले जरा' का अनाउंसमेंट किया है। इसमें वह प्रियंका चोपड़ा जोनस और कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी। फिल्‍म का डायरेक्‍शन फरहान अख्‍तर करेंगे। इसके अलावा आलिया 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर', 'तख्‍त' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी फिल्‍मों में दिखेंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jURAsI
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages