मंदिर से लौट रहे थे मनोज कुमार, बताया कैसे बना 'उपकार' का सुपरहिट गाना 'मेरे देश की धरती' - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday 15 August 2021

मंदिर से लौट रहे थे मनोज कुमार, बताया कैसे बना 'उपकार' का सुपरहिट गाना 'मेरे देश की धरती'

'उपकार' (Upkar) फिल्म का सुपरहिट गाना 'मेरी देश की धरती' से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा को याद करते हुए मनोज कुमार () बताते हैं,'यह गाना कुछ दिलचस्प अंदाज में बना था। दरअसल गीतकार गुलशन बावरा और मैं मंदिर पूजा करने गए थे। उसके बाद जब हम कार में वापस लौटे रहे थे तो गुलशन 'मेरे देश की धरती सोना उगले' गा रहे थे। दो-तीन सालों बाद जब मैंने 'उपकार' बनाई तो मैं संगीतकार कल्याणजी के पास गया और स्क्रिप्ट सुनाई। मैंने गुलशन को घर बुलाया और उन्हें पूरा हाल बताया। मुझे वह गाना याद आया जो मैंने 2- 3 साल गुलशन को गुनगुनाते हुए सुना था? यह गाना मेरे दिमाग में बैठ गया था? और मैं चाहता था कि इस गाने को अच्छे से फिल्म में शामिल किया जाए।' और इस तरह से यह शानदार गाना फिल्म का हिस्सा बनी। मनोज आगे बताते हैं,'जवानो भर लो झोलियां, खुशी से बोलो बोलियां पसंद नहीं आई? मैंने इसे अपनी फिल्म 'उपकार' गाने से हटा दिया। इसके बजाय हमारे पास 'मेरी देश की धरती सोना उगले उगले हीरे-मोती' थी। कल्याणजी और गुलशन दोनों झिझक रहे थे। उन्होंने कहा कि एक गाने का 'मुखड़ा' एक लाइन का नहीं हो सकता। लेकिन मैं इस बात पर अडिग था। एक घंटे बाद बगल के कमरे में बैठे गुलशन ने छलांग लगाई और कहा, 'यह तो बढ़िया है। प्रत्येक फिल्म निर्माता पटकथा लिखते समय कहानी में एक ऐतिहासिक बिंदु पर आता है जहां उसे लगता है कि एक दृश्य को संगीतमय रूप से सुनाया जा सकता है। वह स्थिति गीतकार को दी जाती है और समझाया जाता है। इस तरह 'मेरी देश की धरती' हुई।' 'मेरे पास हमेशा पहले गीत थे, फिर धुनें। गुलशन ने उपकार में एक और गीत 'हर खुशी है वह' लिखा था। वह पूरा सॉन्ग नहीं लिख सका, क्योंकि उसे मेरे भाई को अजमेर में कॉलेज ले जाना था। गुलशन ने खुद बताया था मीडिया ने बताया कि 'हर खुशी है वह' का दूसरा छंद अजीज कैफी और मनोज कुमार ने लिखा था।' आखिर में मनोज कहते हैं,''मेरी देश की धरती' के हर शब्द में गुलशन बावरा जिंदा है। जब 'मेरी देश की धरती' गाने वाले महेंद्र कपूर जी का निधन हुआ, तो हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वह हमेशा हमारे बीच रहेंगे 'मेरी देश की धरती' के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। यह सोचकर हमेशा दुखा होता है इस गाने से जुड़े लोग कल्याणजी, महेंद्र कपूर और गुलशन बावरा हमारे बीच नहीं रहे।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37IUjQh
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages