मशहूर दिवंगत संगीतकार खय्याम (Khayyam) की पत्नी और गायिका जगजीत कौर (Jagjit Kaur) का रविवार सुबह 6 बजे निधन हो गया। वह 93 साल की थीं। उन्होंने खय्याम साहब के लिए कई गाने गाए थे। बता दें, 19 अगस्त 2019 को 92 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से खय्याम का इंतकाल हुआ था। जगजीत कौर का फिल्म शगुन में गाया गाना 'तुम अपना रंज-ओ-गम अपनी परेशानी मुझे दे दो' सबसे ज्यादा मशहूर हुआ था। संगीतकार उत्तम सिंह, ऐक्ट्रेस पद्मिनी कपिला समेत फिल्म जगत के तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। जगजीत कौर के गाने यादगार लता मंगेशकर और आशा भोसले के मुकाबले जगजीत कौर ने फिल्मों में कम गाने गाए लेकिन फिर भी उनके गाने सबसे यादगार और मास्टरपीस माने जाते हैं। कौर पंजाब के एक बड़े परिवार से थीं। उनकी 1954 में खय्याम से शादी हुई थी। यह फिल्म इंडस्ट्री की पहली इंटर-कम्युनल शादियों में से एक थी। बेटे की हार्ट अटैक से हुई थी मौत कपल का एक बेटा प्रदीप था जिसकी 2012 में हार्ट अटैक से मौत हो गई। चूंकि बेटे का स्वभाव काफी मदद करने वाला था, ऐसे में कपल ने 'खय्याम जगजीत कौर केपीजी चैरिटेबल ट्रस्ट' की शुरुआत की ताकि जरूरतमंद कलाकारों और टेक्निशन्स की मदद की जा सके।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3skizS8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment