बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान () ने अपने माता-पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह () के तलाक पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। सारा अली खान ने कहा,'अमृता और सैफ साथ में खुश नहीं थे और ऐसे में अलग हो जाना ही सही था।' सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) ने साल 1991 में शादी की थी। इन दोनों के दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। साल 2004 में सैफ और अमृता सिंह दोनों अलग हो गए। सैफ ने साल 2012 में करीना कपूर से शादी की, जिनसे उनके दो बेटे हैं - तैमूर अली खान और जेह अली खान है। Voot 'ओरिजिनल फीट अप विद द स्टार्स' सीजन 3 में सारा अली खान ने अपने माता- पिता के तलाक पर खुलकर बात की है। सारा ने कहा,'यह बहुत आसान है। आपके पास दो ऑप्शन है। पहला एक ही घर में साथ रहें, लेकिन कोई खुश नहीं है। दूसरा अलग रहें लेकिन हर कोई अपने लाइफ में खुश है। जब भी एक दूसरे से मिले प्यार और गर्मजोशी के साथ मिले। सारा अली खान आगे कहती हैं,' मैं अपनी मां के साथ रहती हूं। वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं मेरे लिए सब कुछ हैं। मेरे पापा हमेशा फोन पर रहते हैं और मैं जब चाहूं उनसे मिल सकती हूं। मुझे नहीं लगता कि वे साथ में खुश थे, इसलिए अलग हो जाना ही दोनों का सबसे अच्छा फैसला था। दोनों अपनी दुनिया और जीवन में बहुत खुश हैं और इस वजह से उनके बच्चे भी खुश हैं।' करीना के साथ भी सारा के अच्छे संबंध हैं। सारा अक्सर करीना और सैफ के घर उनसे मिलने के लिए जाती रहती हैं। ऐक्ट्रेस हाल ही में सैफ और करीना के साथ ईद भी मनाई साथ ही अपने भाइयों तैमूर और जेह के साथ प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की थी, जो सैफ और इब्राहिम के साथ उसकी गोद में बैठे थे। सारा पिछले साल करीना के रेडियो शो What Women Want में भी नजर आई थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yqYUm7
via IFTTT
No comments:
Post a Comment