स्पेशल NDPS कोर्ट ने गुरुवार को बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका को खारिज कर दिया। मामला दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग केस का है। गिरफ्तारी के डर से करिश्मा ने पिछले साल अक्टूबर में नारकोटिक ड्रग्स ऐंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस ऐक्ट (NDPS) कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी। डिफेंस और प्रॉस्क्यिूशन के निवेदनों को सुनने के बाद स्पेशल जज VV Widwans ने प्रकाश की ऐप्लिकेशन रिजेक्ट कर दी। एनसीबी, सीबीआई कर रही जांच हालांकि, कोर्ट ने 25 अगस्त तक के लिए ऑर्डर पर स्टे लगा दिया है ताकि करिश्मा प्रकाश बॉम्बे हाई कोर्ट को अप्रोच कर सकें। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग पेडलर्स और बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के कथित नेक्सस की जांच कर रही है। इसका खुलासा भी तब हुआ जब पिछले साल जून में सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई। सीबीआई भी अलग से राजपूत की मौत की जांच कर रही है। ड्रग पेडलर ने लिया था करिश्मा का नाम बता दें, करिश्मा प्रकाश का नाम तब सामने आया जब गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान एक ड्रग पेडलर ने उनका नाम लिया। सेंट्रल एजेंसी ने ड्रग्स केस में अब तक 20 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया है। रिया चक्रवर्ती समेत ज्यादातर आरोपी अभी जमानत पर बाहर हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lDYK78
via IFTTT
No comments:
Post a Comment