'मुझे शेरशाह में काम नहीं करना चाहिए था', कैप्‍टन विक्रम बत्रा के दोस्‍त बने ऐक्‍टर साहिल का छलका दर्द - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 18 August 2021

'मुझे शेरशाह में काम नहीं करना चाहिए था', कैप्‍टन विक्रम बत्रा के दोस्‍त बने ऐक्‍टर साहिल का छलका दर्द

करगिल वॉर के हीरो कैप्‍टन विक्रम बत्रा () की बयॉपिक 'शेरशाह' (SherShaah) लोगों के दिल को छू गई है। सिद्धार्थ मल्‍होत्रा () और कियारा आडवाणी () की इस फिल्‍म को रिलीज के बाद दर्शकों का खूब प्‍यार मिल रहा है। यह फिल्‍म प्रेरणा देती है, रोमांच जगाती है और अंत में रूलाती भी है। लेकिन इन सब के बीच फिल्‍म में शहीद कैप्‍टन विक्रम बत्रा के दोस्‍त सनी का किरदार निभाने वाले ऐक्‍टर (Sahil Vaid) ने कुछ ऐसा कहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। साहिल का कहना है कि उन्‍हें इस फिल्‍म में काम नहीं करना चाहिए था। 'मैं करण जौहर का आभारी हूं, लेकिन...'सुशांत सिंह राजपूत की आख‍िरी फिल्‍म 'दिल बेचारा' में भी साहिल ने उनके बेस्‍ट फ्रेंड का रोल प्‍ले किया था। हमारे सहयोगी 'जूम' से बात करते हुए साहिल ने कहा कि उन्‍हें फिल्‍म में काम करने का मलाल है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि कोई उनके किरदार के बारे में बात नहीं कर रहा। साहिल निराश हैं। वह कहते हैं, 'लोग फिल्‍म में मेरे रोल के बारे में बात तक नहीं कर रहे हैं। मैं करण जौहर और धर्मा प्रोडक्‍शन का आभारी हूं कि उन्‍होंने मुझे 'बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया' और 'हम्‍प्‍टी शर्मा की दुल्‍हनिया' जैसी फिल्‍मों में मौका दिया।' साहिल ने कहा कि वह 'शेरशाह' में एक सैनिक की भूमिका निभाना चाहते थे। 'अब महसूस हो रहा, नहीं करनी चाहिए थी फिल्‍म'साहिल कहते हैं, 'मैं फिल्‍म में युद्ध वाले सीन का हिस्‍सा बनना चाहता था। लेकिन डायरेक्‍टर का कहना था कि मैं दोस्‍त सनी के रोल के लिए ही फिट हूं।' साहिल आगे कहते हैं कि फिल्‍म भले ही हिट साबित हुई है, लेकिन यह दुखद है कि दर्शकों ने भी फिल्‍म की सपोर्टिंग कास्‍ट को नजरअंदाज किया है। वह कहते हैं, 'फिल्‍म में कई दमदार ऐक्‍टर्स ने अपनी ईगो को किनारे रखकर छोटे रोल्‍स किए हैं। ऐसा इसलिए कि वह शहीद कैप्‍टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि देना चाहते थे। यही कारण है कि मैंने भी फिल्‍म साइन की थी, लेकिन अब मुझे महसूस हो रहा है कि मुझे यह फिल्‍म नहीं करनी चाहिए थी। मैंने फिल्‍म में क्‍या काम किया है, लोग इस बारे में बात तक नहीं कर रहे हैं।' क्‍या सिद्धार्थ को मिलना चाहिए नैशनल अवॉर्ड? बहरहाल, इसी बीच 'शेरशाह' के लीड ऐक्‍टर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा फिल्‍म को मिले रेस्‍पॉन्‍स से काफी खुश हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्‍या वह फिल्‍म के लिए नैशनल अवॉर्ड की चाहत रख रहे हैं? जवाब में सिद्धार्थ ने कहा, 'फिलहाल तो मैं बस इसी बात का आनंद ले रहा हूं कि दर्शकों को हमारा काम पसंद आया है। जहां तक बात सरकार की ओर से ऐक्‍टर्स को दिए जाने वाले सबसे बड़े अवॉर्ड की है, तो मैं अभी इसके बारे में कुछ नहीं सोच रहा।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iXi3GF
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages