अफगानिस्तान (Afghanistan Crisis) में जन्मीं अर्शी खान (Arshi Khan) इन दिनों वहां तालिबान (Taliban) की हुकुमत से काफी परेशान हैं। अर्शी अफगानिस्तान में पैदा हुईं और बाद में अपनी फैमिली के साथ इंडिया शिफ्ट हो गईं। इस वक्त अर्शी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से बातचीत भी नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि मुल्क तालिबान के कब्जे में है। काबुल में तालिबान के कब्जे के बाद वहां के भयावह मंजर की कुछ झलकियां दुनिया भर के लोगों को परेशान कर रही हैं। अफगानिस्तान के काबुल में सत्ता तालिबान के हाथ में पहुंचने के बाद से वहां की दिल दहलाने वाले वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं। हजारों की संख्या में एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ नजर आई, जो बस अपनी जान लेकर वहां से निकलने के लिए पागल नजर आ रहे हैं। वहां लोगों की मदद के लिए पहुंची अमेरिकी एयरफोर्स प्लेन के कुछ वीडियोज़ परेशान करने वाले हैं। कुछ वीडियोज़ में लोग अपनी जान की बाजी लगाकर जैसे-तैसे प्लेन के बाहर लटकर वहां से भाग निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं, वहीं एक ऐसा शॉकिंग वीडियो सामने आया है जिसमें लोग उड़ते प्लेन से नीचे गिरते नजर आ रहे हैं। अर्शी खान ने अफगानिस्तान के इस हालात के बाद स्पॉटबॉय डॉट कॉम से बातचीत की है। इस बातचीत में अर्शी खान ने अपनी परेशानी जाहिर की है। अर्शी ने इस इंटरव्यू में कहा है, 'मैं अफगानिस्तान में जन्मीं और फिर फैमिली के साथ इंडिया आ गई। मैं वहां की महिलाओं को लेकर चिंतित हूं जहां अब तालिबान का शासन है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं एक अफगानी पठान हूं और ये चीजें मुझे काफी डराती हैं और मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मुझे वहां की महिला नागरिकों की चिंता है। मैं वहां जन्मी हूं और यदि मैं उनमें से होती...बस इस डर से ही चीख निकल जाती है। मैं काफी दुखी हूं और ठीक से खाना भी नहीं खा पा रही। मेरे परिवार को लोग प्रार्थना कर रहे हैं, ऊपरवाले उन लोगों की मदद करें।' अर्शी ने बताया कि वहां उनके कुछ रिश्तेदार और फ्रेंड्स अब भी हैं। अर्शी ने इस इंटरव्यू में कहा कि बस अब किसी जादू का ही इंतजार है। अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी का खौफ बेहद खतरनाक नजर आ रहा है। तलिबान शासन में सबसे ज्यादा खतरा महिलाओं को है और इसीलिए वे सबसे ज्यादा डरी हुई हैं। बताया जाता है कि तालिबानी घर-घर जाकर 12 साल की लड़कियों को अगवा कर उन्हें सेक्स-गुलाम बना रहे हैं। ऐसी रिपोर्ट हैं कि देश के अलग-अलग शहरों से महिलाओं और लड़कियों को अगवा कर रहे हैं। बिना बुर्के में महिलाओं को देख तालिबानी लड़ाके उन्हें गोली मार रहे हैं। कई इलाकों में पुरुष साथी के बिना महिलाओं के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gcnb86
via IFTTT
No comments:
Post a Comment