जब कभी भी हिंदी सिनेमा की कुछ यादगार फिल्मों की बात की जाएगी तो उसमें 'शोले' (Sholay) का नाम जरूर लिया जाएगा। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे कई पीढ़ियां देखकर बड़ी हुई हैं और हर किसी को इसके डायलॉग्स आज भी याद हैं। इस फिल्म का रीमेक राम गोपाल वर्मा ने बनाया था जो बुरी तरह फ्लॉप हुआ था। ऐसी चर्चा कई बार आ चुकी है कि का सीक्वल () बनाया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर फिल्म के लीड ऐक्टर धर्मेंद्र() ने बताया था कि सीक्वल में किस-किस ऐक्टर को कास्ट किया जाना चाहिए। ने बताई 'शोले' के सीक्वल की कहानीहाल में 15 अगस्त के दिन 'शोले' की रिलीज को 46 साल पूरे हो गए हैं। जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने अपनी किताब 'मैटिनी मैन' में लिखा है कि धर्मेंद्र ने एक बार 'शोले' के रीमेक के बारे में सोचा था। पहले पार्ट में गब्बर जेल चला जाता है और जय की मौत हो जाती है। इसके बाद वीरू बसंती के साथ रामगढ़ छोड़कर चला जाता है। धर्मेंद्र ने कहा कि सीक्वल में दिखाया जाए कि रामगढ़ छोड़ने के बाद वीरू और बसंती ने शादी कर ली और वह किसी और गांव या शहर में जाकर बस गए। जय की मौत का लिया जाएगा बदला?धर्मेंद्र की कहानी के मुताबिक, वीरू और बसंती के 2 बेटे हुए जो बड़े होकर () और () बनते हैं। जय और वीरू के दोनों बेटों को राधा (जया बच्चन) ने पाला है जो जय की मौत के बाद अकेली रह गई थी। धर्मेंद्र ने कहानी के बारे में तो नहीं बताया मगर इसके बाद वीरू, बसंती, राधा और उनके दोनों बेटे रामगढ़ लौटकर जय की मौत का बदला लेने आते हैं। इस कहानी में धर्मेंद्र ने यह नहीं बताया कि गब्बर जेल से छूटकर आता है या कहानी में किसी नए विलन की एंट्री होती है। फिर भी धर्मेंद्र की कहानी और कास्ट बेहद मजेदार है। 'शोले' में नजर आए थे ये कलाकारबता दें कि 'शोले' में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के अलावा हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमजद खान, संजीव कुमार, एके हंगल, जगदीप, असरानी, मैक मोहन, वीजू खोटे और इफ्तिखार जैसे कई बड़े कलाकारों ने काम किया था। अब देखते हैं कि 'शोले' के रीमेक का धर्मेंद्र का यह सपना कब पूरा हो पाता है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3maHDdm
via IFTTT
No comments:
Post a Comment