Neeraj Chopra Biopic में ये ऐक्‍टर्स फूंक सकते हैं जान, क्‍या बोलती है पब्‍लि‍क? - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 8 August 2021

Neeraj Chopra Biopic में ये ऐक्‍टर्स फूंक सकते हैं जान, क्‍या बोलती है पब्‍लि‍क?

कोणार्क रतनभारतीय स्टार भालाफेंक ऐथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने भारत के लिए ट्रैक ऐंड फील्ड में ओलिंपिक में स्वर्ण जीता है। गोल्ड मेडल को जीतने के साथ ही उन्‍होंने इतिहास रच दिया। देश और दुनियाभर से लोग उन्‍हें बधाइयां दे रहे हैं। शनिवार को तोक्यो ओलंपिक में नीरज मेंस जेवलिन थ्रो फाइनल में 87.58 के बेस्ट थ्रो के साथ नंबर-1 पर रहे। नीरज के इस मुकाम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है। इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत, लगन, तकनीक और कुछ कर दिखाने का जज्बा रहा है। यूं तो नीरज खुद किसी हीरो से कम नहीं लगते हैं लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर 23 साल के स्‍टार की बायॉपिक की चर्चा होने लगी है। यहां तक कि इसके लिए लोग अक्षय कुमार का नाम भी लेने लगे हैं। ऐसे में हम आपके सामने नीरज की बायॉपिक के लिए कुछ ऐक्‍टर्स के ऑप्‍शन रख रहे हैं। आप भी देखें और बताएं कि इनमें से कौन बेस्‍ट रहेगा...

ऐथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ओलिंपिक में ऐसा इतिहास रचा कि हर कोई उनकी वाहवाही कर रहा है। इस बीच उन पर बायॉपिक को लेकर चर्चा तेज हो गई है।


Neeraj Chopra Biopic में ये ऐक्‍टर्स फूंक सकते हैं जान, क्‍या बोलती है पब्‍लि‍क?


कोणार्क रतन

भारतीय स्टार भालाफेंक ऐथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने भारत के लिए ट्रैक ऐंड फील्ड में ओलिंपिक में स्वर्ण जीता है। गोल्ड मेडल को जीतने के साथ ही उन्‍होंने इतिहास रच दिया। देश और दुनियाभर से लोग उन्‍हें बधाइयां दे रहे हैं। शनिवार को तोक्यो ओलंपिक में नीरज मेंस जेवलिन थ्रो फाइनल में 87.58 के बेस्ट थ्रो के साथ नंबर-1 पर रहे। नीरज के इस मुकाम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है। इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत, लगन, तकनीक और कुछ कर दिखाने का जज्बा रहा है। यूं तो नीरज खुद किसी हीरो से कम नहीं लगते हैं लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर 23 साल के स्‍टार की बायॉपिक की चर्चा होने लगी है। यहां तक कि इसके लिए लोग अक्षय कुमार का नाम भी लेने लगे हैं। ऐसे में हम आपके सामने नीरज की बायॉपिक के लिए कुछ ऐक्‍टर्स के ऑप्‍शन रख रहे हैं। आप भी देखें और बताएं कि इनमें से कौन बेस्‍ट रहेगा...



शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

इस बात में कोई शक नहीं कि शाहिद कपूर बॉलिवुड के टैलंटेड ऐक्‍टर्स में से एक हैं। अगर गौर करें तो शाहिद और नीरज की फिजीक और काफी मिलती जुलती है। यही नहीं, दोनों के लुक्‍स भी एक जैसे हैं। अगर नीरज के कुछ पुराने वीडियोज देखें तो उनके बाल भी शाहिद के 'दिल बोले हड़िप्पा', 'तेरी मेरी कहानी', 'चांस पे डांस' वाले लुक से मेल खाते हैं। शाहिद ने अब तक कोई बायॉपिक की भी नहीं है, इसलिए यह उनके लिए बड़ी हिट साबित हो सकती है।



सिद्धार्थ मल्‍होत्रा
सिद्धार्थ मल्‍होत्रा

सिद्धार्थ की गिनती इंडस्‍ट्री के सबसे हैंडसम, स्‍टाइलिश ऐक्‍टर्स में होती है। वह अपनी बॉडी पर भी काफी मेहनत करते हैं और इसका सबूत उनके वर्कआउट वीडियोज में देखने को मिलता है। ऐसे में अगर वह नीरज की बायॉपिक के लिए चुने जाते हैं तो रोल के साथ न्‍याय कर सकते हैं। सिल्‍की बालों के साथ उन्‍हें भाला फेंकते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।



ईशान खट्टर
ईशान खट्टर

शाहिद कपूर ही नहीं, उनके भाई ईशान खट्टर भी नीरज के लिए रोल बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकते हैं। उनका कद लगभग नीरज जैसा है और अगर वह अपना वजन फिल्‍म के लिए बढ़ाते हैं तो पर्दे पर जादू बिखेर सकते हैं। 'बियॉन्‍ड द क्‍लाउड्स' और 'धड़क' जैसी फिल्‍मों में वह अपनी ऐक्‍टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। ऐसे में थोड़े प्रॉस्‍थेटिक के कमाल से ईशान बड़ा कमाल कर सकते हैं।



​रणदीप हुड्डा
​रणदीप हुड्डा

बॉलिवुड की सबसे डैशिंग और टफ पर्सनैलिटीज में गिने जाने वाले रणदीप हुड्डा फिल्‍मों में अपनी मौजूदगी से ही उसे अलग लेवल पर ले जाते हैं। 2018 में एक इंटरव्‍यू के दौरान जब नीरज से उनके पसंदीदा हीरो के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने रणदीप का नाम लिया था। दोनों ही हरियाणा से आते हैं और रणदीप की स्‍पॉर्ट्स में खासी दिलचस्‍पी भी है। इस तरह नीरज के रूप में रणदीप अच्‍छा रिजल्‍ट दे सकते हैं।



​अक्षय कुमार
​अक्षय कुमार

जैसे ही नीरज चोपड़ा के गोल्‍ड जीतने की अनाउंसमेंट हुई, सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ट्रेंड होने लगे। इसकी वजह यह थी कि लोग कहने लगे कि अब नीरज की बायॉपिक तो अक्षय के ही हाथ में जाएगी, अक्षय ही नीरज का रोल करेंगे। देखा जाए तो बायॉपिक्‍स के मामले में अक्षय का एक्‍सपीरियंस भी सबसे ज्‍यादा है। वह 'रुस्‍तम', 'पैडमैन', 'गोल्‍ड', 'केसरी' जैसी फिल्‍मों में रियल लाइफ कैरक्‍टर्स को प्‍ले कर चुके हैं। यही नहीं, चूंकि नीरज एक ऐथलीट हैं, ऐसे में उनका किरदार निभाने वाला भी उस लेवल का फिट होना चाहिए और यह तो जगजाहिर है कि फिटनेस के मामले में अक्षय हर किसी को मात देते हैं। खुद नीरज भी रणदीप के अलावा अक्षय को काफी पसंद करते हैं तो अगर सारी चीजें फिट बैठ जाती हैं तो नीरज के बचपन से अब तक के सफर को अक्षय के फैंस के लिए 'गुड न्‍यूज' होगी।



​फरहान अख्‍तर
​फरहान अख्‍तर

फरहान फिल्‍म 'भाग मिल्‍खा भाग' में ऐथलीट मिल्‍खा सिंह का किरदार दमदार तरीके से निभा चुके हैं। हाल ही में उनकी फिल्‍म 'तूफान' रिलीज हुई थी जिसमें उन्‍होंने एक नैशनल लेवल बॉक्‍सर का रोल प्‍ले किया। इस बात में भी कोई शक नहीं कि फरहान एक वर्सेटाइल ऐक्‍टर हैं और उनकी अच्‍छी-खासी फैन फॉलोइंग है। लीक से हटकर फिल्‍में करने और बनाने वाले फरहान भी नीरज की बायॉपिक के लिए अच्‍छी चॉइस हो सकते हैं।



​रितिक रोशन
​रितिक रोशन

रितिक रोशन ने हमेशा अपने रोल्‍स के साथ न्‍याय किया है, फिर चाहे 'कृष' का सुपरहीरो हो, 'जोधा अकबर' का अकबर हो या फिर 'सुपर 30' का आनंद कुमार। जब गणितज्ञ आनंद कुमार की बायॉपिक के लिए रितिक को फाइनल किया गया तो लोगों को विश्‍वास ही नहीं था कि वह रोल को निभा पाएंगे लेकिन फिल्‍म रिलीज होने के बाद हर किसी के डाउट दूर हो गए। रितिक ने जिस पर्फेक्‍शन के साथ आनंद कुमार के किरदार को पर्दे पर जिया, वह लोगों के दिलों से टकरा गया। रितिक हर तरह के रोल को पर्फेक्‍ट तरीके से निभाने के लिए जाने जाते हैं और नीरज का रोल भी वह उसी शिद्दत के साथ निभा सकते हैं।



रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने 'लुटेरा', 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', 'बाजीराव मस्‍तानी', 'पद्मावत' जैसी फिल्‍मों से अपनी ऐक्‍टिंग स्‍किल्‍स को प्रूव किया है। आने वाली फिल्‍म '83' में वह पूर्व क्रिकेटर कपिल रोल के रोल में दिखेंगे जिसके फर्स्‍ट लुक ने हर किसी को चौंका दिया था। रणवीर के साथ खास बात यह है कि वह जिस किरदार को निभाते हैं, उसमें डूब जाते हैं और उसे अपना बना लेते हैं। इसके बाद पर्दे पर रणवीर नहीं, वह कैरक्‍टर ही नजर आता है। ऐसे में नीरज की बायॉपिक के लिए रणवीर को चुना जाता है तो यह गलत नहीं होगा।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AsgQ0h
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages