फैन्स बड़ी ही बेसब्री से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमिडी शो का इंतजार कर रहे थे और अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है। 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) 21 अगस्त से टीवी पर वापसी कर रहा है। आने वाले वीकेंड में कपिल के शो में दो बड़े स्टार्स पहुंचेंगे, जिसका धमाकेदार प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। आने वाले वीकेंड में कपिल शर्मा के शो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी-अपनी फिल्म की टोली के साथ धांसू एंट्र्री करेंगे। जहां अक्षय 'बेल बॉटम' के प्रमोशन के लिए पहुंचे तो वहीं अजय 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के लिए कपिल के शो में पहुंचे। शो में पूरी टीम ने न सिर्फ खूब मस्ती की, बल्कि अक्षय और अजय ने कपिल शर्मा की खिंचाई करने में भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। मेकर्स ने जो प्रोमो रिलीज किया है, उसमें कपिल शर्मा, अक्षय कुमार से कह रहे हैं, 'पहले एपिसोड में इतनी ग्रैंड बोहनी करवा दी आपने। अपनी फिल्मों में रॉकेट से लेकर रोड रोलर तक चला लिया, अब क्या चलाएंगे आप?' इसके जवाब में अक्षय तपाक से कहते हैं, 'इतने सालों से तेरा शो चला रहा हूं। वो क्या है?' यह सुनकर कपिल की बोलती बंद हो जाती है और वह चुप देखते रहते हैं। पढ़ें: नोरा संग फ्लर्ट तो अजय ने मारा धक्का वहीं दूसरी ओर, अजय देवगन जब नोरा फतेही और एमी विर्क के साथ कपिल के शो में पहुंचे तो कपिल नोरा के साथ फ्लर्ट करने लगते हैं। तभी अजय उन्हें पीछे से जोर का धक्का मारते हैं। 21 अगस्त से शुरू, लाइव ऑडियंस की हुई वापसी 'द कपिल शर्मा शो' 21 अगस्त से हर शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा। इस बार कपिल के शो में लाइव ऑडियंस की भी एंट्री हो चुकी है। लेकिन एंट्री सिर्फ उन्हें ही मिलेगी, जिनका वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। इस दौरान पूरा कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ANDwIv
via IFTTT
No comments:
Post a Comment