इन दिनों अश्लील और पॉर्न वीडियो परोसने वाले ऐप्स पर पुलिस की कार्रवाई सुर्खियों में बनी हुई है। शुक्रवार 6 अगस्त को मुंबई पुलिस ने अश्लील वीडियो परोसने वाले ऐप ULLU के इंडिया हेड और सीईओ के खिलाफ का मामला दर्ज किया है। यह केस एक महिला ने दर्ज कराया और और आरोप लगाया है कि विभु ने उनका यौन शोषण किया था। इस बारे में जब हमारे सहयोगी ETimes ने ULLU से संपर्क किया तो कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि जिस लड़की ने विभु पर सेक्शुअल हैरसमेंट का केस दर्ज किया है उस पर पहले ही जून 2021 में ULLU ने लखनऊ में जबरन वसूली का केस किया हुआ है। कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'ULLU ने 10 जून 2021 को लखनऊ पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और वसूली का मामला दर्ज कराया है। लाखों रुपये के इस मामले में भीतरी जांच में ULLU के पूर्व लीगल हेड, एक महिला और उनके साथियों का आईपी अड्रेस सामने आया है। इस मामले में आईपीसी की धारा 384, 420 और आईटी ऐक्ट की धारा 66 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।' ULLU के प्रवक्ता ने कहा, 'आरोप लगाने वाली महिला 2 साल से कुछ कम समय तक ULLU की लीगल हेड के तौर पर काम कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने कंपनी के खिलाफ आने वाली शिकायतों को देखा। वह इन शिकायतों की जांच करके हमारे सीईओ विभु अग्रवाल को सलाह देती थीं। फरवरी 2020 में हमें कोलकाता के ब्रिजेश पॉल नाम के आदमी की शिकायत मिली जिसने हमारी एक वेब सीरीज के एक सीन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था। पॉल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद 15 लाख रुपये की मांग की थी। जब विभु ने इस मुद्दे पर आरोप लगाने वाली अपनी लीगल हेड से बात की तो उन्होंने 15 लाख दे देने की सलाह थी। बाद में मई 2021 में ब्रिजेश पॉल ने एक बार फिर नई शिकायत दर्ज करा दी और इस बार उसने 40 लाख रुपये की मांग की। हमारी लीगल हेड ने एक बार फिर यह रकम देने की सलाह दी। इस बार कंपनी ने ईमेल के जरिए मोलभाव करना शुरू किया। इस बार ब्रिजेश का जो मेल आया वह उसी आईडी से आया जो लीगल हेड अपने मोबाइल से इस्तेमाल करती थीं और उनकी साजिश सामने आ गई।' ULLU के प्रवक्ता ने आगे कहा, 'जून 2021 में महिला के खिलाफ लखनऊ में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद 4 पुलिसकर्मी पूछताछ करने 18 जून को हमारे मुंबई ऑफिस पहुंचे और लीगल हेड सहित कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। 18 से 21 जून तक पुलिस ने पूछताछ की और अब अपनी शिकायत में लीगल हेड का कहना है कि 18 तारीख को उनका यौन शोषण किया गया जबकि ऑफिस में पहले ही 5 पुलिसकर्मी मौजूद थे।' प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि आरोप लगाने वाली पूर्व लीगल हेड ने कोर्ट में अपने खिलाफ हुई ULLU की एफआईआर को रद्द किए जाने की भी मांग की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। 31 जुलाई को मुंबई पुलिस की टीम सेक्शुअल हैरसमेंट की जांच में मुंबई के ऑफिस पहुंची जहां उन्हें पूरे मामले की सच्चाई बताई गई। इस मामले में ETimes ने जब विभु अग्रवाल से संपर्क किया तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37v9FYo
via IFTTT
No comments:
Post a Comment