प्रीति जिंटा के बाद सरोगेसी से पिता बनेंगे सलमान खान? एक नहीं दो-दो बच्‍चों की कर रहे हैं प्‍लानिंग! - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 18 November 2021

प्रीति जिंटा के बाद सरोगेसी से पिता बनेंगे सलमान खान? एक नहीं दो-दो बच्‍चों की कर रहे हैं प्‍लानिंग!

बॉलिवुड की 'डिम्‍पल गर्ल' () अब मां बन गई हैं। गुरुवार को इंस्‍टाग्राम पर उन्‍होंने अपने जुड़वा बच्‍चों (Twins) की खुशखबरी दुनिया के साथ शेयर की। प्रीति के जरिए मां बनी हैं। उन्‍होंने बच्‍चों का नाम जय और जिया रखा है। प्रीति के घर गूंजी किलकारी से जहां इंडस्‍ट्री के लोग और फैन्‍स बेहद खुश हैं, वहीं सोशल मीडिया पर यह अनुमान भी लगाया जाने लगा है कि अब अगला नंबर किस सिलेब्रिटी का है। बीते कुछ साल से बॉलिवुड में सरोगेसी से पैरेंट्स बनने का चलन बढ़ा है। ऐक्‍टर्स की लाइफस्‍टाइल, उम्र और मेडिकल फिनटस को देख कई बार डॉक्‍टर्स भी उन्‍हें ऐसा करने की सलाह देते हैं। ऐसे, बहुत संभव है कि पैरेंट्स बनने की कड़ी में अगला नाम (Salman Khan Planning Kids) का हो। जी हां, यह बात ऐसे ही नहीं उठी है, बल्‍क‍ि खुद 'दबंग खान' ने इस ओर कई बार इशारा किया है। इन सितारों ने लिया सरोगेसी का सहाराबॉलिवुड में सरोगेसी से पैरेंट्स बनने वाले सिलेब्रिटीज की लिस्‍ट लंबी है। शाहरुख खान-गौरी खान, आमिर खान-किरण राव, श‍िल्‍पा शेट्टी-राज कुंद्रा, लीजा रे-जैसन जैसे कपल्‍स ने जहां सरोगेसी को चुना, वहीं करण जौहर, एकता कपूर और तुषार कपूर जैसे गैर-शादीशुदा सिलेब्रिटीज ने भी सरोगेसी से बच्‍चों का सुख मिला। इसी बीच 2018 में सरोगेसी (नियामक) विधेयक, 2016 भी आ गया है। इसमें ऐसे कई प्रावधान हैं, जिससे सिंगल पुरुष या महिला को सरोगेसी से पैरेंट बनने में मुश्‍क‍िल हो सकती है। लेकिन बीते दिनों सलमान खान ने जो कुछ कहा है, उसके बाद यह लगने लगा है कि वह जल्‍द पिता बन सकते हैं। सलमान से रानी ने पूछा बच्‍चों को लेकर सवालमौका था 'बिग बॉस 15' में वीकेंड का वॉर एपिसोड का। स्‍टेज पर सलमान की दोस्‍त और ऐक्‍ट्रेस रानी मुखर्जी पहुची थीं। रानी फिल्‍म 'बंटी और बबली 2' का प्रमोशन करने आई थीं। इस दौरान रानी ने सलमान से कहा, 'सलमान, पिछली बार जब मैं यहां आई थी तो आपने मुझसे कहा था कि आपका एक बच्‍चा होने वाला है, वो बच्‍चा कहां है?' इस पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो बच्‍चा अभी प्रोसेस में है। लेकिन इसके बाद इशारों-इशारों में सलमान जो कह गए, उस पर गौर करना होगा। इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह गए सलमानरानी ने इसके बाद सलमान ने कहा, 'मुझे ये दुख हो रहा है सुनकर। लेकिन जब तक 'बंटी और बबली 3' आएगी तब तक ये प्‍लानिंग हो जानी चाहिए।' इस पर सलमान ने इशारों-इशारों में कहा, 'तब तक एक नहीं दो हो जाएंगे। तब तक बंटी और बबली दोनों हो जाएंगे।' वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब सलमान खान ने पिता बनने की इच्‍छा जाहिर की हो। सलमान खान को बच्‍चों से कितना प्‍यार है, यह हम सब पहले ही देख चुके हैं। कुछ साल पहले एक रियलिटी शो के दौरान ही सलमान से जब शादी को लेकर बात किया गया तो उन्‍होंने कहा था, 'मैं शादी कब करूंगा ये तो नहीं पता, लेकिन मैं पिता जरूर बनूंगा।' एकता, करण, तुषार की तरह सिंगल पैरेंटबहरहाल, सलमान खान 27 दिसंबर 2021 को 56 साल के होने वाले हैं। उन्‍होंने शादी नहीं की है। ऐसे में जिस तरह उन्‍होंने बीते कुछ साल में इशारें दिए हैं, बहुत संभव है कि करण जौहर, एकता कपूर और तुषार कपूर की तरह अब वो भी सिंगल पैरेंट बनकर फैन्‍स और दुनिया को खुशखबरी दें।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32hyBDL
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages