जन्माष्टमी पर धमाल मचा रहे हैं ये भोजपुरी गाने - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday 23 August 2019

जन्माष्टमी पर धमाल मचा रहे हैं ये भोजपुरी गाने

कृष्ण भगवान का जन्मदिवस 23 और 24 अगस्त को पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाएगा। आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को मेसेज और कृष्ण के भाक्ति गानो को से एक दूसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बीच जन्माष्टमी स्पेशल भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। यूट्यूब पर पवन सिंह () का जन्माष्टमी स्पेशल () 'तू ही तो मेरी जान है राधा' (Tu Hi to Meri Jaan He Radha) का विडियो यूट्यूब पर जारी हो चुका है। इस गाने में श्री कृष्ण और राधा के बचपन की मजेदार नोक-झोंक देखने को मिल रही है। यूट्यूब पर दर्शकों के बीच यह गाना काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इसके अलावा खेसारी लाल (Khesari Lal) का जन्माष्टमी का भोजपुरी गाना 'मुरली के धुन सुनके' (Murli Ke Dhun Pe) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को खेसारी लाल यादव, पामेला जैन और खूशबू जैन ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। इसके साथ ही भोजपुरी के फेमस सिंगर समर का जन्माष्टमी गाना (janmashtami gana) 'माखन चोरावे केहू के घरे जन जईहा' यूट्यूब पर फैन्स के बीच धूम मचा रहा है। इस गाने को सिंगर समर सिंह ने अपनी आवाज दी है जबकि इसके बोल अलोक यादव ने लिखे हैं और संगीत राज गाजीपुरी ने दिया है। 16 अगस्त को रिलीज हुए इस गाने यूट्यूब पर अब तक 364,432 बार देखा जा चुका है। जन्माष्टमी के अवसर पर रिलीज हुआ अक्षरा सिंह () का नया भोजपुरी 'ले गइल बा जान कन्हैया बंसी बजाके' यूट्यूब पर फैन्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी मधुर आवाज दी है जबकि इसके बोल हरेराम पुजारी ने लिखे हैं और संगीत काका जी ने दिया है। बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री हर मौके पर कोई भी गाना बनाने से पीछे नहीं हटती। चाहे कोई त्यौहार हो या इवेंट भोजपुरी के नए गाने फैन्स के बीच खूब धमाल मचाते हैं। बीते सावन बोलबम के कई भोजपुरी गाने यूट्यूब पर फैन्स के बीच काफी पसंद किए गए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2L5Sm4B
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages