![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82678607/photo-82678607.jpg)
बॉलिवुड ऐक्टर अमिताभ बच्चन ()सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रहते हैं और अक्सर पोस्ट के जरिए अपनी दिल की बात बेबाक अंदाज में फैन्स के साथ शेयर करते हैं। अब अमिताभ ने अपने ब्लॉग में 'फंडरेजिंग' का जिक्र करते हुए लिखा, 'फंडरेजिंग' का काम सच में काफी काबिले तारीफ है। लेकिन मैं इसे खुद से कभी शुरू नहीं करूंगा, क्योंकि मुझे दूसरे से पैसे मांगना शर्मनाक लगता है और मैंने अकेले 25 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं।' बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कोविड के मरीजों के लिए काफी डोनेशन दे रहे हैं और इसकी जानकारी अक्सर वह अपने ब्लॉग के जरिए देते रहते हैं। अमिताभ के अलावा अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन जैसे सेलिब्रिटी फंडरेजिंग के जरिए कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए पैसे जमा कर रहे हैं। बिग बी अपने ब्लॉग में लिखते हैं, 'मैं कभी खुद से यह शुरू नहीं कर सकता, क्योंकि मुझे पैसे मांगना बेहद शर्मनाक लगता है। इसलिए मैं कोशिश करता हूं कि मैं अपनी सीमित साधनों के जरिए जितना हो सके लोगों की मदद करूं।' अमिताभ आगे लिखते हैं, 'मैं अपने ब्लॉग पोस्ट में अपने डोनेशन या यूं कहें कोशिशों के बारे में इसलिए नहीं बताता हूं कि लोग मेरी तारीफ करें, बल्कि मैं इसके जरिए यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि सच में लोगों तक मदद पहुंच रही है। यहां केवल 'कोरे वादे' नहीं किए जा रहे हैं। मैं अपने सीमित साधनों से जो भी कर सकता हूं, वो कर रहा हूं। ' अमिताभ ने अपने ब्लॉग में 'पब्लिक वेलफेयर' एड के ऊपर भी लिखा है। वह लिखते हैं, 'मैंने पब्लिक वेलफेयर के लिए जो भी एड किए हैं, उसके लिए आज तक सीधे तौर पर कोई योगदान नहीं मांगा। अगर कभी ऐसी अनदेखी हो गई है तो मैं माफी मांगता हूं।' आपको बता दें कि पूरा देश कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर से खासा परेशान है। अनुष्का और विराट कोहली ने अब तक 2 करोड़ रुपये का योगदान दिया है और उनके द्वारा शुरू किए गए फंडरेजिंग ने अब तक 11 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अमिताभ अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखते हैं, 'आजकल जब सब कुछ कहा और किया जा रहा है, तो मेरा व्यक्तिगत योगदान ₹25 करोड़ के आसपास होगा।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3w8fx49
via IFTTT
No comments:
Post a Comment